कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जितेन्द्र सिंह यादव, परमेश्वर राठौर के कंधो में सितारे लगा कर सहायक उपनिरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी
कोरबा, पुलिस विभाग द्वारा समय समय पर प्रमोशन देकर जवानों का हौसला बढ़ाया जाता है, कंधो में लगे सितारे जिम्मेदारियों को बढ़ा देते है, पुलिस विभाग 24 घंटे लोगो की सेवा में समर्पित रहते हैं, घर परिवार से दूर आधी रात को भी ड्यूटी करते जवानों को खुशी कंधो और बाहों में लगे सितारे उनकी कड़ी मेहनत को बयां करते है
इसी कड़ी में आज कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा जिले में पदस्थ लेमरू थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव और पुलिस लाइन में तैनात परमेश्वर राठौर के कंधो में सितारे लगा कर प्रमोशन दिया और उनके उज्वल भविष्य की कमान की, प्रमोशन मिलने से पुलिस अधिकारियों के साथ परिवार में खुशी की लहर है,
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिद्धार्थ तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान, दर्री सीएसपी (प्रशिक्षु आईपीएस) विमल पाठक, की उपस्थित में सहायक उपनिरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई। खिले चेहरे… एसपी ने जवानों के कंधो में सजाए सितारे,