कोरबा: धूमधाम से निकली खाटू श्याम निशान यात्रा व खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन…

कोरबा/ मंगलवार की सुबह शहर के रानी रोड स्थित सर्वमंगला फ्लोर मिल से एक विशाल निशान यात्रा बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई ।
यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी, इस दौरान सभी श्याम प्रेमियों ने जमकर गुलाल की होली खेली, खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाकर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दियाl
निशान यात्रा में बाबा की सुंदर छवि को रथ पर लेकर श्याम प्रेमी बाबा का निशान लेकर डीजे की धुन पर नाचते बाबा के जयकारे लगाते हुए नजर आए। इस अवसर पर यात्रा के दौरान लोगों ने फूलों की वर्षा की । आगे बढ़ रही निशान यात्रा को देखकर हर कोई रोमांचित हो उठा
देर शाम रानी रोड स्थित मोदी गार्डन में खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें बाहर से आए भजन गायकों ने भजनों की ऐसी रसधार बहाई की श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे।
संकीर्तन में सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के सम्मुख अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। इसके बाद भजन गायक अर्चित जितेंद्र सिंह चौहान ने खाटू श्याम बाबा के भजन सुनाए। फिर बाहर से आए सभी भजन गायको के द्वारा एक के बाद एक श्याम बाबा के भजनों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।