Uncategorized
कोरबा राताखार बाई पास से नहर मार्ग पर हादसा, “तेज रफ्तार हाईवा गिरा नहर में…

कोरबा जिले में सोमवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तेज रफ्तार एक हाइवा नहर में गिर गई। जानकारी के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ उस समय हाइवा राताखार बाई पास से नहर मार्ग होते हुए दर्री की ओर जा रहा था स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया जिस कारण से यह हादसा हुआ हैl फिलहाल इस हादसे में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई हैl