Uncategorized
कोरबा रामपुर क्षेत्र में सड़क पार करते दिखा 40 हाथियों का दल..” इतनी संख्या में हाथी देख रोमांचित हुए लोग;
(कोरबा) रामपुर क्षेत्र में विचरण करते दिखा 40 हाथियों का दल-दहशत व्याप्त
कोरबा जिला अंतर्गत ग्राम रामपुर और चैनपुर क्षेत्र में 40 हाथियों का दल विचरण कर रहा हैं जिसके कारण रामपुर क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में दहशत व्याप्त हैंl 40 हाथियों का दल देख रोमांचित हुए लोग, दोनों ओर लगी वाहनों की कतार लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया और हाथियों को छेड़छाड़ किए बगैर सड़क पार करने दिया। हालांकि, थोड़ा बहुत शोर होता रहा लेकिन सभी हाथी सीधे जंगल की ओर चले गए।