कोरबा SECL मानिकपुर खदान में कलिंगा कंपनी के प्रबंधक और चालकों के मध्य मारपीट.. “घटना की वीडियो हुई वायरल…

कोरबा SECL की मानिकपुर खदान की एक ठेका कंपनी कालिंगा के मैनेजर और स्टाफ के साथ कंपनी के ही चालकों के मध्य जमकर मारपीट हो गया। इस घटना की वीडियो सामने आई है जिसमें तू तड़क से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई। कलिंगा कंपनी के मैनेजर मोहंती को घायल अवस्था में जिला अस्पताल दाखिल कराया गया है।
कंपनी के चालकों का कहना है कि वह सब आसपास के ही निवासी हैं। कंपनी उनका तबादला उड़ीसा करना चाहती है इसी बात को लेकर कहा सुनी शुरू हुई। तब कंपनी के गार्ड और बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।
वही इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है की मानिकपुर SECL का कोयला खदान में कोयला उत्खनन के लिए बाहरी कंपनी कलिंगा को ठेका दिया गया है, यह कंपनी शुरुआत से विवाद में घिरी हुई है, इस कंपनी में मजदूरों को दबाने और मारने पीटने के लिए बाहर से बाउंसर रखे है, यह घटना शायद उत्पीड़न और शोषण का अत्यधिक हो जाने के कारण हुआ होगा, क्योंकि एक समय तक छत्तीसगढ़िया लोग सुनते और दबते है, लेकिन जब शोषण अत्यधिक होता है तब छत्तीसगढ़िया लोगों का सब्र का बांध टूट जाता है, और ऐसी घटना होती है,.?