छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान, “11 फरवरी को वोटिंग; “जाने कब आएगा रिजल्ट…

छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव की डुगडुगी बज गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह प्रेस कांफ्रेंस ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे। ईवीएम से चुनाव संपन्न कराया जाएगा l
नगरीय निकाय का चुनाव एक चरण में किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के निकाय तीन चरणों में चुनाव होंगे। नगरीय निकाय की चुनाव की प्रकिया 22 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। उसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा। 22 से शुरू नामांकन, वापसी की अंतिम 31 जनवरी और 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में चुनाव होगा। 15 फरवरी को मतगणना होगी। वहीं पंचायत में 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को चुनाव होगा।