महापौर के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन एवं श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन एवं श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल, कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में “होली मिलन समारोह” का भव्य आयोजन श्री सप्तदेव मंदिर परिसर में उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस रंगारंग उत्सव में कोरबा नगर पालिक निगम की नव-निर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा कोरबा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आभा अग्रवाल एवं श्रीमती उमा डीडवानिया ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सरला मित्तल ने की।
भजन एवं रंगों से सजी होली
समारोह का शुभारंभ मंदिर परिसर में भजन संध्या के साथ हुआ। समिति की भजन गायिकाओं लीना अग्रवाल, सुनीता देवड़ा एवं आशा अग्रवाल ने अपनी सुमधुर वाणी से होली के फाग गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात सभी ने फूलों की होली खेलकर एवं नृत्य कर इस उत्सव का आनंद उठाया।
80 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं का सम्मान
समाज में वरिष्ठ महिलाओं के योगदान को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु की वयोवृद्ध मातृशक्तियों का विशेष अभिनंदन किया गया। नानकी देवी अग्रवाल एवं गायत्री अग्रवाल, जो पिछले 30 वर्षों से मंदिर में नियमित रूप से उपस्थित हो रही हैं, को महापौर के कर-कमलों द्वारा श्रीफल एवं मोतियों की माला प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस भावनात्मक पहल की सभी उपस्थित जनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
महापौर का आध्यात्मिक भाव एवं उद्बोधन
महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि चुनाव से पूर्व उन्होंने मंदिर आकर श्री रानी सती दादी जी एवं श्री श्याम बाबा के समक्ष मन्नत मांगी थी, और उनके आशीर्वाद से ही वे भारी मतों से विजयी हुईं। इस अवसर पर उन्होंने भगवान के दर्शन कर कृतज्ञता व्यक्त की और नगर के समृद्धि एवं विकास की कामना की।
200 से अधिक महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला मंडल एवं श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल की 200 से अधिक महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य महिलाओं में विद्या अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल, उमा बंसल, संतोष देवी अग्रवाल, बिमला देवी, किरण मोदी, शिखा मोदी एवं अंकिता मोदी आदि शामिल थीं।
स्वादिष्ट प्रसाद एवं पारंपरिक व्यंजन
समारोह के समापन पर भगवान को भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद सभी महिलाओं ने गरमा-गरम जलेबियों, पकौड़ियों, मिर्ची भजिए एवं ठंडाई का आनंद लिया। इस उत्सव ने भक्ति, उल्लास और समरसता के संगम को सजीव कर दिया, जिससे सभी उपस्थितजनों के मन में अमिट यादें बस गईं।