विधायक प्रेमचंद के साथ छुरी नगर पंचायत प्रत्याशियों ने कृष्णा टाटा में किया जनसंपर्क

कोरबा छुरी, – नगर पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान लगातार तेज हो रहा है। इसी क्रम में आज कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री हीरालाल पंजवानी, वर्तमान प्रत्याशी श्रीमती पद्मिनी देवांगन, नरेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा टाटा शोरूम, छुरी पहुँचे।
कार्यक्रम की शुरुआत कृष्णा टाटा के चेयरमेन श्री अशोक मोदी द्वारा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ की गई। उन्होंने बताया कि वे प्रत्येक कार्य का शुभारंभ राष्ट्रगान से करते हैं, जिससे राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यपरायणता की भावना बनी रहती है।
इस अवसर पर कुंवर साहब, प्रीतम देवांगन, कांत देवांगन, रघुनंदन यादव, लक्खु शर्मा, श्रीमती जानकी यादव सहित अन्य गणमान्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कृष्णा टाटा छुरी के मैनेजर श्री शेखर, नरेश देवांगन, गोपाल, फहियाज खान एवं स्टाफ के साथ-साथ कृष्णा जेसीबी के मैनेजर एवं स्टाफ भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
बैठक के दौरान सभी ने भाजपा प्रत्याशियों को सहयोग करने का आश्वासन दिया और 100% मतदान करने का आह्वान किया। विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील की और नगर पंचायत के समग्र विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराई। अध्यक्ष प्रत्याशी पद्मिनी देवांगन ने सबसे सहयोग एवं आशीर्वाद मांगा
इस अवसर पर कृष्णा टाटा परिवार और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया कि वे यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे और चुनाव में भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के लिए पूरी मेहनत से जुटेंगे।