BalodBaloda BazarBalrampurBemetaraBilaspurCHHATTISGARHDhamtariGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurRaipurSaktiSurajpurSurguja
अधिवक्ताओं ने नूतन को सचिव,कुलदीप को अध्यक्ष चुना
कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ,कोरबा का चुनाव गहमा-गहमी पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। 7 अप्रेल को मतदान के बाद आज सोमवार को मतगणना शुरु की गई। कुल पड़े 717 मतों की गणना के बाद ग्रंथालय सचिव के लिए रामकुमार यादव का निर्वाचन हुआ है।कोषाध्यक्ष पद पर अमरनाथ कौशिक,सह सचिव पद हेतु राजू कुमार देवांगन,महिला उपाध्यक्ष पद पर शिव कुमारी कंवर,पुरुष उपाध्यक्ष पद पर अनिस सक्सेना, सचिव पद पर नूतन सिंह ठाकुर का निर्वाचन हुआ है। अध्यक्ष पद पर गणेश कुलदीप का निर्वाचन हुआ है,जिसने अपने निकटतक प्रतिद्वंदी को 37 मतों से हराया है। परिणाम की घोषणा के साथ ही समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी।