आजादी का जश्न:तिरंगे से सजी सर्वमङ्गला पुलिस चौकी,सभी थाना-चौकी हुए जगमग
0 कोरबा जिले के अन्य सरकारी भवन भी जगमगाए
कोरबा। ऊर्जाधानी में आजादी का जश्न मनाने का उत्साह बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में देखा जा रहा है। ऊर्जाधानी की सडक़ों से लेकर दुकानों में तिरंगा झंडा, तोरण से लेकर तिरंगा ड्रेस व अन्य सामाग्रियों की खूब बिक्री हो रही है। लोग इन सामाग्रियों को क्रय कर विभिन्न माध्यमों और तरीके से अपनी देशभक्ति का जज्बा प्रदर्शित कर रहे हैं। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर जिले के समस्त शासकीय संस्थानों को विद्युत बल्बों व सजावटी सामानों से सुसज्जित किया गया है।
77 वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पुलिस महकमे ने भी जोर-शोर से की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सभी थाना-चौकी में तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी है। थाना-चौकी भवनों को सजाने रंग-बिरंगी रोशनी वाली जगमग लाइटें लगाई गई है। शहर क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला की सजावट देखते ही बन रही है।
पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला भवन को तिरंगा गुब्बारों और रंग-बिरंगी झालर से दुल्हन की तरह सजाया गया है। साज सज्जा के बाद पूरा भवन तिरंगामय हो गया है। सर्वमङ्गला मार्ग में चौकी भवन की जगमगाहट और खूबसूरती देखते बन रही है।
पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी ASI विभव तिवारी, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा, ने कहा कि आजादी का जश्न पूरे उल्लास के साथ खुले मन से मनाया जाना चाहिए। आज हम स्वतंत्र भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो इसमें हमारे देश के महापुरुषों, वीर जवानों की शहादत अहम है। अनेकता में एकता के इस देश की खूबसूरती, देश भक्ति का जज्बा तीन रंगों के तिरंगा में समाहित है, जिसकी आन-बान-शान के लिए हर भारतीय कुर्बान है। सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र में हर साल राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।