CHHATTISGARHKORBA

आरक्षक और नशेड़ी देवर का भाभी पर कहर,FIR दर्ज

कोरबा। दो अलग-अलग मामलों में देवरों ने अपनी भाभी पर कहर बरपाया और मारपीट को अंजाम दिया।
पहला मामला दर्री थाना अंतर्गत श्यामनगर लाटा का है जहां अपनी सास और चार बच्चोंं के साथ शासकीय स्कूल की शिक्षिका बैजंती पति स्व. संजू कश्यप 39 वर्ष निवासरत है। उसका देवर संतोष कश्यप कवर्धा में सीएएफ में आरक्षक है। वह कभी कभार श्यामनगर स्थित घर भी आता है। 7 अगस्त को रात करीब 8 बजे संतोष शराब पीकर घर आया और भाभी को घर में रहने से ऐतराज जताते हुए निकल जा, भाग जा कहा। बैजंती ने बच्चों को लेकर कहां जाऊंगी, कहा तो इस पर देवर ने हाथ-मुक्का से मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए जान की धमकी दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 115 (2), 296, 351 (2) भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

0 बेटियों को ससुराल न भेजने पर मारा
दूसरा मामला बालको थाना अंतर्गत का है जहां ग्राम कलदामार ऊपर पारा निवासी केवला बाई पति गणेश राम राठिया 52 वर्ष के साथ शाम के वक्त देवर तीजराम राठिया ने शराब के नशे में मारपीट किया। तीजराम को इस बात का ऐतराज है कि केवला बाई अपनी शादीशुदा बेटियों को घर पर रखी है, ससुराल नहीं भेज रही है। इस पर केवला बाई ने देवर से कहा कि वह तुम्हारे घर मांगने नहीं जा रही है.. और इसी बात से नाराज होकर तीजराम ने गालियां देते हुए डंडा से सिर पर मार दिया। केवला बाई की रिपोर्ट पर रजगामार पुलिस चौकी में धारा 115 (1), 296 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button