CHHATTISGARHKORBA

आवेदन मंगाए गए आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन हेतु

0 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजनांतर्गत आवास निर्माण में होगी भूमिका

कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का मूल उद्देश्य प्रदेश के सभी आवासहीन तथा बेघर परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराना है। प्रदेश में वृहद स्तर पर निर्मित किए जाने वाले आवासों को ध्यान में रखते हुए, हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन में एवं सामग्री की उपलब्धता/सहायता से दृष्टिकोण से लगभग 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 01 समर्पित मानव संसाधन की सेवा लेने का निर्णय लिया गया है। समर्पित मानव संसाधन को प्रति आवास पूर्णता पर 1000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
योजनांतर्गत आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के पूर्ति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, नियम शर्तें एवं आवेदन पत्र 20 सितंबर 2024 शाम 05ः30 बजे तक प्रारूप में स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा के नाम से प्रेषित किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोरबा के वेबसाइट www.korba.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button