उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह समापन अवसर में शामिल हुए पार्षद श्री देवांगन..
कोरबा / उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन 24 नवंबर को कोरबा के हृदयस्थल, सिटी सेंटर मॉल स्थित लेवल अप एमएमए अकादमी में किया गया।
इस समारोह में उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जिले, राज्य और देश का गौरव बढ़ाया।
*कार्यक्रम के माननीय मुख्य अतिथि*
*इस आयोजन के नरेंद्र देवांगन (जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी एवं पार्षद, वार्ड क्र. 16) थे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।*
नरेंद्र देवांगन ने कहा कोरबा के खिलाड़ियो ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा का मान बढ़ाया है यह हम सबके लिए सम्मान की बात है कोरबा जैसे छोटे जगह से इतनी प्रतिभा निकालकर उन्हें निखारना काफ़ी अच्छा एवं सराहनीय कार्य है और खेल और खिलाड़ियो के लिए जो भी आवश्यकता होगी मैं एवं माननीय उद्योग व श्रम मंत्री जी एवं हमारी टीम हमेशा तत्पर रहेंगे।*
*सूरत में आयोजित 16वीं अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता:*
• स्वर्ण पदक: स्नेहा बंजारे, अवनी शर्मा, विधि विजयवर्गीय, जसमीत कौर
• रजत पदक: वी संभवी, मिया अलापट्ट, प्रणव निर्मलकार, अगस्त्य शर्मा, साईं प्रकाश जेना
• कांस्य पदक: अजूनी बतरा, आर्या सेठी, इश्कृत कौर छाबरा, अद्वितीय यादव, आयुष निराला
*5वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप प्रतियोगिता के विजेता:*
• स्वर्ण पदक: स्नेहा बंजारे, वी संभवी, आर्या सेठी, जसमीत कौर, नेवान आर. पिल्लै, अद्वितीय यादव
• रजत पदक: अवनी शर्मा, मिया अलापट्ट, आयुष निराला, अजूनी बतरा, रेयांश यादव
• कांस्य पदक: आर्य गौरी सिंह, अद्वितीय गुप्ता, अलिशा, विधि विजयवर्गीय, प्रणव निर्मलकार, देवराज गोगोई, रोहन श्रीवास, वीर भद्र प्रकाश पैकरा, मयूर चंद्र प्रसाद
*15वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता*:
• स्वर्ण पदक: रेयांश यादव, प्रणव निर्मलकार, नेवान आर. पिल्लै
• रजत पदक: अजूनी बतरा, अलिशा, वी संभवी, जसमीत कौर, अवनी शर्मा, अगस्त्य शर्मा, मिया अलापट्ट
• कांस्य पदक: देवराज गोगोई, अद्वितीय यादव, अद्वितीय गुप्ता, आयुष निराला, आर्या सेठी
*गोवा में आयोजित एशियन थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेता:*
• स्वर्ण पदक: हार्दिक दुरेजा, विशाल कुमार साहू
• रजत पदक: मुस्कान जायसवाल
*राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के विजेता:*
• स्वर्ण पदक: अर्णव यादव, आयुष उरांव, जानसन एक्का, आधृत नारायण पांडेय, मयंक कश्यप, अभिनीत मसीह, जैस्मिन कुर्रे, स्वाति ओगरे, भूमिका जगत, अक्षत पांडेय
• रजत पदक: लोमश प्रसाद सिन्हा, युवराज गोगोई, नैतिक पटेल, प्रिंस दूबे, हर्षिता कैवर्त, दीक्षा सिन्हा, श्रेया ओगरे, आस्विता पांडेय, श्रीजन शर्मा, अनीश खरे, प्रज्वल चिक्छेदे
• कांस्य पदक: अनुज अग्रवाल, एकता पटेल, आराध्या श्रीवास, एरोन मेडल
आयोजन टीम का योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेमराज बंजारे (डायरेक्टर, लेवल अप एमएमए अकादमी), किरण निराला (अध्यक्ष), अजीत शर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अविनाश बंजारे (उपाध्यक्ष), अनिल डडसेना मीडिया प्रभारी भाजपा कोसबाड़ी मंडल , मोहम्मद दानिश, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी स्नेहा बंजारे, कोषाध्यक्ष देवाशीष कश्यप, रोशनी पटले, ईशा सोनवानी, रानी मरकाम, और आरिफ सहित अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
कार्यक्रम ने कोरबा के खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान दिलाई और उन्हें प्रोत्साहित करने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।