कोरबा मनिहारी व्यापारी से लूटपाट व मारपीट की हुई घटना.. बेहोश होने पर पानी पिला-पिलाकर लात घूसों से की गई पिटाई…
कोरबा जिले में घूम घूम कर मनिहारी सामान बेचने वाले व्यापारी भगवान शाह को बदमाशों ने रास्ते में रोककर पीटा। बताया जा रहा है कि बेहोश होने पर पानी पिला-पिलाकर लात घूसों से पीटा है। मारपीट के बाद 500 रुपए की लूटपाट की। उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ किए हैं। मामला सिविल थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। लंबे समय से कोरबा में निवासरत है। मनिहारी का व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। वे सामान्य जरूरत की चीजों को लेकर अपनी गाड़ी से घूम घूम कर मनिहारी सामान बेचने के लिए बुधवार को भैसमा की तरफ गया था। लौटने के दौरान गोढ़ी गांव के दहीहनपारा क्षेत्र में बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और मारपीट की। बेहोश होने पर पानी भी दिया, लेकिन पीटना बंद नहीं किया। पीटने के बाद गाड़ी को जला देने की धमकी देते हुए। आरोपियों ने चाबी भी छीन ली। आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया। पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, लेकिन तब तक युवक भाग चुके थे। सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।