BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurNATIONALRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

घर-घर होगा मतदाता सूची का सत्यापन,खराब फोटो बदलेंगे

0 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 20 अगस्त से

0 29 अक्टूबर को निर्वाचन नामावली का होगा प्रारम्भिक प्रकाशन

कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अनुसार 20 अगस्त 2024 से बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। 29 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा एवं  06 जनवरी 2025 को निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक मतदाता सूची ईपीक कार्ड में विसंगतियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह किया है।  उन्होंने बताया कि 20 अगस्त 2024 से बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। धुंधली तस्वीरों को हटाकर गुणवत्ता वाली तस्वीर सुनिश्चित करते हुए फोटो गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही खराब गुणवत्ता और विशिष्टताओं के अनुरूप न होने पर जहां भी आवश्यक हो गैर मानवीय छवियों में सुधार किया जाएगा। अनुभाग/भागों का पुनर्गठन तथा अनुभाग/भाग सीमाओं के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप दिया जाएगा। मतदान केंद्रों का स्थान व मतदान केंद्रों की सूची का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। अंतराल की पहचान करना और ऐसे अंतराल को समाप्त करने के लिए रणनीति और समय-सीमा निर्धारित की जाएगी। इसके साथ ही नियंत्रण सूची का अद्यतनीकरण भी किया जाएगा। 19 अक्टूबर 2024 से 28 अक्टूबर 2024 तक प्रारूप 01 से 08 तक की तैयारी की जाएगी। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में पूरक और एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार किया जाएगा।
पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत 29 अक्टूबर 2024 को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक दावे एवं आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। 09, 10, 16 एवं 17 नवंबर 2024 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। 24 दिसंबर 2024 को दावा-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 01 जनवरी 2025 को निर्धारित मापदण्डों की जांच करने और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति प्राप्त की जाएगी। इसके साथ ही डेटाबेस को अद्यतन करना तथा पूरक सामग्री की प्रिंटिंग की जाएगी। 06 जनवरी 2025 को निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रो का किया जाएगा युक्तिकरण
मतदान केंद्रो के युक्तिकरण एवं पुनर्व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिन मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है ऐसे मतदान केंद्रों में उसी परिसर में अनुभागवार मतदाताओं को स्थानांतरित कर समायोजित किया जाएगा। साथ ही उसी परिसर में व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में नया मतदान केंद्र बनाया जाएगा। अनुभागों के युक्तियुक्तकरण अधिकतम संभव सीमा तक निकटवर्ती मतदान केंद्र में करने के पश्चात् ही नए मतदान केंद्रों का निर्माण किया जाएगा।

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button