Uncategorized

चूल्हा से निकला फुफकारते हुए कोबरा सांप..

कोरबा/ जिले के VIP बुधवारी मार्ग पर स्थित पथर्रीपारा में सोमवार की रात 9 बजे एक घर में सिहरन पैदा कर देने वाली घटना हुई। हैरान कर देने वाली घटना तब सामने आई जब एक महिला खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे के पास गई और वहां करीब 5 फ़ीट के कोबरा सांप को देखकर हैरान रह गई। महिला जैसे ही चूल्हा जलाने के लिए पहुंची, उसका सामना चूल्हे से लिपटे एक खतरनाक जहरीले कोबरा सांप से हुआ

डरी हुई महिला ने तुरंत परिवार को सूचित किया और स्थानीय लोगों द्वारा स्नेक रेस्क्यू आर सी आर एस टीम को जल्दी मौके पर पहुंचने के लिए आग्रह किया। टीम के सदस्य अतुल सोनी उमेश यादव रेस्क्यूर घटनास्थल पहुंचे।

रेस्क्यू टीम ने अपनी विशेष तकनीक का इस्तेमाल करते हुए फुफकारते हुए सांप को शांत किया और फिर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। सांप को पकड़ने में टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि सांप गैस चूल्हे के लोहे से बुरी तरह फंसा हुआ था में और किसी भी समय हमला करने की स्थिति में था।

सर्प मित्रो ने बताया कि कोबरा ठंडे मौसम से बचने के लिए अक्सर घरों में घुस जाते हैं और गैस चूल्हे जैसे गर्म स्थानों को वे आरामदायक मान सकते हैं। रेस्क्यू टीम ने कोबरा को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया, जहां से वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सका।

वन विभाग और स्नेक रेस्क्यू टीम ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी का भी इस तरह की घटना का सामना हो, तो बिना किसी देरी के सर्पमित्रों को सूचित करें और सांप को छेड़ने की बजाय शांतिपूर्वक स्थिति बनाकर रखें।

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button