डोली लेके आजा “छालीवुड फिल्म 17 जनवरी को रिलीज, पारिवारिक व कॉमेडी से होगी भरपूर
कोरबा। छालीवुड फिल्म डोली लेके आजा 17 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न मल्टीप्लेक्स और टॉकिज में रिलीज हो रही है यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक, सस्पेंस व कॉमेडी से भरपूर होगी। तिलक भवन में छालीवुड फिल्म डोली लेकर आजा की टीम आज तिलक भवन पहुंची थी। जहां फिल्म के आर्टिस्ट किशन सेन, मजिमा एवं किशन उरांव, डायरेक्टर अरविंद, प्रोड्यूसर महेंद्र महेश्वरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि डोली लेकर आजा फिल्म गांव की कहानी की परिवेश में बनाया गया है। यह फिल्म लोगों को जमकर गुदगुदाएगी और हंसाएगी। आम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर गांव के परिवेश को इस फिल्म में उतारा गया है। इस फिल्म की खासियत है कि यह फिल्म एक परिवार की कहानी है और इस फिल्म को बनाने में लगभग 70 से 80 लाख रुपए की लागत आई है। फिल्म के निर्माता निर्देशक व हीरो हीरोइन ने भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया और उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक टॉकीज पहुंचकर फिल्म का मजा ले उन्हें यह फिल्म बहुत ही पसंद आएगी।