Uncategorized
दैनिक भास्कर समूह का रक्तदान शिविर आज, आप जो रक्त करेंगे दान वो जरूरतमंद गरीबों के आयेगा काम
कोरबा। दैनिक भास्कर समूह के चेयरमेन स्वर्गीय रमेश चंद अग्रवाल का 30 नवंबर 2024 को 80 वां जन्मदिवस (प्रेरणा दिवस) है। इस उपलक्ष्य में रमेश एवं शारदा अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से भास्कर समूह संस्था ने एक दिवसीय रक्तदान शिविर शनिवार 30 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे आयोजित किया है। यह शिविर स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध इंदिरा गांधी चिकित्सालय (जिला अस्पताल), कोरबा ब्लड बैंक में आयोजित किया गया है। स्वैच्छिक रक्तदान हेतु दैनिक भास्कर के सीनियर रिपोर्टर दिनेश राज (9479034137) से संपर्क किया जा सकता है।
कोरबा में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम हेतु दैनिक भाास्कर के चीफ रिपोर्टर सुखसागर मन्नेवार चीफ रिपोर्टर द्वारा कार्यक्रम में आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की गई है।