KORBA

नियमों की अनदेखी पर होगी सख्त कार्रवाई

0कोरबी चौकी प्रभारी खान ने ली डीजे संचालकों की बैठक

कोरबा/कोरबी-चोटिया। गणेश पूजा को महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं, गणेश उत्सव के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो इसे लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है, विगत दिनों कोरबी , जटगा, एवं मोरगा,चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बैठक लेकर डीजे संचालकों और आयोजन समितियां को गाइडलाइन का पालन करने दिशा निर्देश दे रहे हैं,
इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन तथा एसडीपी पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण में कोरबी चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान, ने डीजे धुमाल संचालकों की बैठक ली, उन्होंने बैठक में उपस्थित संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, चौकी प्रभारी श्री खान, डीजे धुमाल संचालकों को उच्चतम न्यायालय द्वारा डीजे, धुमाल, संचालन केसंबंध में जारी दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराते हुए नियमाअनुसार डीजे, धूमाल, संचालन करने की समझाइए दी, साथ ही डीजे संचालन के दौरान किसी भी संप्रदाय के भावनाओं को आहत करने वाला गाना नहीं बजाने के निर्देश दिए गए,
संचालकों को बताया गया कि उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे धुमाल बजाना प्रतिबंधित रहेगा, रात 10:00 के बाद डीजे धुमाल बजाते हुए पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा मापदंड के अनुरूप तेज आवाज में बजाते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी,
साइलेंट जोन, हॉस्पिटल, स्कूल, मंदिर, शासकीय कार्यालय के आसपास, डीजे संचालन प्रतिबंधित रहेगा ! इस दौरान छत्रपाल, ग्राम झिनपुरी, समार सिंह, झिनपुरी, शिव शंकर झिनपुरी, रामकुमार कुलहरिया, राजकुमार पाली, दिनेश दुल्लापुर, मनेन्द्र सिंह फुलसर, विनोद साहू फुलसर, अभिषेक लाद, वीर साऐ सरमा, नरेंद्र सिदार मड़िया कछार,जय मरखी माता घोसरा, तुलेश्वर कोरबी , लालमन प्रजापति कोरबी, एवं मुकेश ग्राम रोदे, सहित कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त डीजे संचालक मौजूद रहे!

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button