फ़्लोरा के एजेंट महिला की मौत के बाद हरकत में आई, शासन-प्रशासन, “इधर महिला आयोग ने कहा-बैंक मैनेजर और माइक्रो फायनेंस कंपनियां संयुक्त रूप से दोषी.. बैंक व माइक्रोफाइनेंस की बैठक..
कोरबा जिले में कर्ज की राशि हाथ में आए बगैर ही कर्जदार बनी हजारों महिलाओं में बैंकों द्वारा दबावपूर्वक की जा रही वसूली का तनाव है। इसी तनाव के बीच फ्लोर मैक्स की एक महिला एजेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। बुलाई गई बैठक में माइक्रो फाइनेंस बैंकों के लोगों को हिदायत दी गई है कि वह कर्ज की वसूली के लिए किसी तरह का दबाव महिलाओं पर न डालें। दूसरी तरफ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज कोरबा मुख्यालय में आयोजित की गई जनसुनवाई के दौरान फ्लोर मैक्स के मामले को स्वत: संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में बैंक मैनेजर और माइक्रो फायनेंस कंपनियां को संयुक्त रूप से दोषी करार दिया है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने जारी ऑर्डर शीट में कहा है कि कोरबा क्षेत्र में गरीब और मासूम बहनों को झांसा देकर बैंकों ने और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों ने अपने बात में लगभग 45 हजार से अधिक यूनिट के माध्यम से महिलाओं को लालच देकर फंसाया है। लगभग सवा सौ करोड़ रुपए का घपला करने वाले बैंक मैनेजर और माइक्रो फायनेंस कंपनियां संयुक्त रूप से दोषी हैं, लेकिन लगभग सवा सौ करोड़ रूपये का गबन करने वालों को बैंक प्रशासन द्वारा पकडऩे का प्रयास नहीं किया जा रहा है बल्कि गरीब और मासूम महिलाओं को ऋण वसूली के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है, जिसके कारण ग्राम पंचायत सकदुकला में एक महिला की मृत्यु हो गई है और बहुत सारी महिलाएं इसी तरीके से मानसिक प्रताडि़त होकर अपना जीवन समाप्त कर सकती हैं, जिसे रोकने के लिये महिला आयोग ने इस प्रकरण को स्वत: संज्ञान में लिया है तथा वास्तविक दोषी फ्लोरा मैक्स कंपनी प्रा. लिमिटेड सिटी सेंटर मॉल कोरबा के खिलाफ तत्काल प्रभाव से जांच करने के लिए एसपी कोरबा, कलेक्टर को अधिकृत करने के लिये आज की ऑर्डर शीट की प्रति उपलब्ध करायी जाती है। इस पूरे मामले में तत्काल कार्यवाही कर 15 दिनों में वास्तविक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही प्रारंभ किया जाए। इस पूरे प्रकरण की प्रतिदिन की रिपोर्ट से महिला आयोग को अवगत भी कराया जाए।
आयोग की ओर से सदस्यगण श्रीमती सरला कोसरिया व श्रीमती लक्ष्मी वर्मा के सुनवाई कैम्प तारीख पर कलेक्टर कोरबा को सूचित किया जायेगा और सदस्यों के आने के पूर्व जनसंपर्क के माध्यम से संपूर्ण कोरबा जिले में कैम्प सुनवाई स्थल का प्रचार करने की जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी। तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने कहा गया है। इस पर कलेक्टर के द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह प्रशासनिक व्यवस्था के तहत शासन से अनुमति लेकर सहयोग करेंगे।
0 फ़्लोरा के कार्य में शामिल महिला की संदिग्ध मौत
फ्लोरा मैक्स से जुड़ी एक महिला की आज संदिग्ध हालत में मौत हो गई। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम सकदुकला की निवासी भगवती बाई 30 वर्ष ने फ़्लोरा कंपनी में करीब 80 महिलाओं को जोड़ा था, वहीं ठगी के खुलासे के बाद महिला परेशान थी और बीते तीन दिनों से बीमार होने के बाद अचानक दम तोड़ दिया। मौत के सही कारण का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने पर ही चल सकेगा लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ठगी के इस पूरे मामले को लेकर महिला काफी तनाव में थी और उस पर रकम अदायगी का दबाव रहा होगा
0 पुलिस ने की माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के साथ बैठक
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली परिसर में बैंक एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनी की बैठक की गई। जारी विज्ञप्ति में पुलिस ने बताया कि निवेशकों के द्वारा पैसा इन्वेस्ट किया गया जिसमें फ्लोरा मैक्स कंपनी के द्वारा निवेशकों के रकम निवेशित कराने की शिकायत पर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए विधि सम्मत कार्यवाही की गई। निवेशकों की धन वापसी कराने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा आरोपियों की चल एवं अचल संपत्ति का चिन्हांकन कराया जा रहा है ।
इस संबंध में निवेशकों के मध्य किसी प्रकार भ्रम की स्थिति न रहे, इस उद्देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एम बी पटेल द्वारा बैंक और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों और निवेशकों से चर्चा की गई। निवेशकों से ऋण वसूली के लिए 2-3 माह का अतिरिक्त समय देने के साथ-साथ बलपूर्वक वसूली न करने की सहमति बनी है