रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, “दबाने से युवक की मौत..
कोरबा/ रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली के साथ पलट गई जिसमें दबकर युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था उसी दौरान ये हादसा हुआ है।
घटना बालको थाना क्षेत्र के चुईयां नाला के समीप की बताई जा रही है जिसमें रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक युवक चपेट में आगया जिससे मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना शनिवार के शाम 7:30 बजे की है, स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर चुईयां नाला से रेत भरकर निकल रही थी, इस दौरान हादसा हो गया है। वन विभाग व खनिज विभाग के सुस्त होने का फायदा रेत चोर उठा रहे है, और जल जंगल को नुकसान पहुंचा रहे है, सूत्रों की माने तो बालको क्षेत्र में बड़े पैमाने ने नालों से रेत निकाला जाता है और एक सिंडिकेट बना कर कार्य किया जा रहा है एक तरफ पुलिस प्रशासन और खनिज विभाग अवैध कार्यों में शिकंजा कने का ढोल पीट रहे हैं वही वन परिक्षेत्र में इस प्रकार का खनिज दोहन का मामला सामने आया है,
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बालको पुलिस पहुंची और जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर को हटाया गया और शव को बाहर निकाला गया है। मृतक चुईयां का निवासी बताया जा रहा है।