Uncategorized
लापता बुजुर्ग महिला मिली सकुशल, “परिजनों के चेहरे पर दिखी मुस्कान “परिजनों ने जताया आभार..

कोरबा , कोरबा नगर के रामपुर बस्ती में निवासरत एक बुजुर्ग महिला कल दोपहर लगभग 3:00 बजे एकाएक लापता हो गई थी परिजन लापता बुजुर्ग महिला की खोजबीन कर रहे थे। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई, दूसरे दिवस अलसुबह अथक प्रयास के बाद लापता बुजुर्ग महिला को आईटीआई चौक से सकुशल बरामद किया गया। बुजुर्ग महिला गत दिवस से लापता थी। अलसुबह वह बालको रोड के रास्ते बालकों की ओर जा रही थी। इसी दरमियान घर के परिजन और कुछ लोगों ने बुजुर्ग महिला को देखा। तद्पश्चात उसे सकुशल घर के परिजनों के हवाले सौंप दिया। परिजनों ने सबके प्रति अपना आभार व्यक्त किया हैं।