श्री सप्तदेव मंदिर में रामनवमीं उत्सव दिनॉक 06.04.2025 को धूम धाम से मनाया जाएगा i

कोरबा/ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में ’’ श्री रामनवमीं उत्सव ’’ दिनाँक 06.04.2025 दिन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा । इस दिन दोपहर 12ः00 बजे मंदिर में चारो भाईयो भगवान श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन जी का जन्म कराया जायेगा जिनके जन्म की खुशियाँ में बधार्इ्रयाँ दी जायेगी, प्रसाद वितरित किया जायेगा तथा भव्य आतिशबाजियॉं की जायेगी साथ ही मॉ दुर्गा जी के ज्योत का विसर्जन किया जायेगा। इस दिन श्री सप्तदेव मंदिर में श्याम जी का अलौकिक सांवला श्रृंगार किया जाता है जो वर्ष में एक बार ही किया जाता है जो देखते ही बनती है।
विदित हो इस दिन विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में गायत्री मंदिर सी.एस.ई.बी. चौक से सायं 4.00 बजे निकाली जाने वाली श्री राम जी की विशाल शोभा यात्रा का भव्य स्वागत श्री सप्तदेव मंदिर में सायं 6.00 बजे किया जायेगा तत्पश्चात पुरस्कार वितरित किया जायेगा एवं खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जायेगा।
श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी एवं महिला मंडल समिति ने समस्त भक्तजनों से सविनय आग्रह किया है कि इस अवसर पर अधिक से अधिक की संख्या में सहपरिवार मदिर में उपस्थित होकर कार्यक्रम का पुण्य लाभ अर्जित करें।