संत गाडगे बाबा की 68 पुण्यतिथि बालकों में मनाया गया। किया गया श्रद्धा सुमन अर्पीत..
स्वच्छता अभियान के जनक, सैकड़ो शिक्षण संस्थानो की शुरुआत कर शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने वाले देश के महान संत संत गाडगे महाराज जी के महापरिनिर्वाण दिवस बालकों में धोबी समाज ने मनाया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने बारी-बारी से दीप प्रज्वलित कर पुष्प गुच्छ चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पीत कर श्रद्धांजलि दिए।
संत गाडगे महाराज सामाजिक क्रांति के अग्रदूत स्वच्छता अभियान के जनक राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा के विषय में रामकुमार पाटस्कर ने कहा अपने विचार मे संत गाडगे बाबा एक महान समाज सुधारक और
शिक्षा ही समाज में समानता ला सकती है
जब मनुष्य शिक्षित हो जाता है
तब उसमें विवेक और सोचने की शक्ति पैदा हो जाती है
तब वो न खुद पर अत्याचार सहन करता है
और ना ही दूसरे पर अत्याचार होते देख सकता है
इसलिए एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ आइए हम और आप मिलकर प्रण लेते हैं कि समाज में शिक्षा समृद्धि एकता बढ़ाने मे एक दूसरे की निस्वार्थ मदद करेंगे यही श्री संत गाडगे बाबा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
इस कार्यक्रम में उपस्थित समाज के संस्थापक रामकुमार पाटस्कर , बालकों के अध्यक्ष-गिरधारी बरेठ,गोपेश्वर बरेठ, टी.आर.बरेठ संजय निर्मल कर, मदन मोहन बरेठ, मीडिया प्रभारी बालमुकुंद बरेठ, राम गोविन्द बरेठ,रवि बरेठ, शिव बरेठ आदि बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे