Uncategorized

सनसनी खेज खबर, “नहर में मिला महिला का कटा हुआ सर, मामले की जांच में जुटी पुलिस…

कोरबा शहर से एक सनसनी खेज खबर सामने आई हैं यह पूरा मामला पम्प हाउस कॉलोनी के पास नहर में एक अज्ञात महिला का कटा हुआ सर एक थैले में पानी मे बहते हुए मिला।

बताया जा रहा है कि कोरबा शहर के मध्य से होकर निकली नहर के किनारे पंप हाउस के समीप बच्चे पानी में खेल रहे थे. तभी उनके हाथ में एक झोला आ फंसा। कौतूहल बस जब झोले का मुंह खोल कर देखा तो बच्चे दहशत में आ गए क्योंकि झोले में एक महिला का कटा हुआ सर रखा था। बच्चों ने इस बात की जानकारी बड़ों को दी  और फिर पुलिस तक बात पहुंची। कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह जानने और समझने की कोशिश की जा रही है कि आखिर महिला कौन है कहां से आई है उसका सर झोले में डालकर उसे पानी में किसने फेंक दिया है।

थैली के अंदर निकला युवती का कटा हुआ सर और हाथ के कुछ हिस्से लाल कलर का टावेल और कपड़े मिले हैं।

घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि सूचना मिलते हैं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही में जुड़ गई है फिलहाल पहचान कार्यवाही के लिए लोगों से अपील की जा रही है कि साथ मे मिले कपड़े और अन्य सामानों के आधार पर पहचान करें और इसकी सूचना पुलिस को दे गया

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button