सीतामढ़ी इलाके में चाकूबाजी की घटना.. “युवक ने युवती पर किया चाकू से हमला…
कोरबा/ जिला के सीतामढ़ी इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जहां पर युवक ने एक युवती पर चाकू से हमला किया है.
कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी बल्ली कुआं के पास निलेश दास उर्फ कालू 19 वर्ष जो की आदतन नशेड़ी है बुधवार शाम 7:30 बजे नशे की हालत में पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षी नाबालिक युवती को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया
इस बीच अपने आपको बचाते हुए युवती ने चीख-पुकार मचाई l इस घटना की सूचना पकार आस पड़ोस के लोगों ने युवती को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. और पुलिस को इस घटना की सूचना दिया गयाl
मोहल्ले वासियों ने जानकारी देते हुए बताया युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध है नशेड़ी युवक 6 से 8 बार युवती के ऊपर लगातार हमला किया है नाइट्रा गोली का सेवन किया हुआ था और मोहल्ले में घूम घूम कर लोगों को डरा धमका रहा है कोई भी बीच में आएगा उसे भी मार दूंगा बोलकर कुछ देर तक घूमता रहा वही मोहल्ले के ज्यादातर लड़का नशेड़ी है नाइट्रा गोली, बोम फिक्स, अंटा गोली, गांजा, दारु के नशे में रहते हैं और मोहल्ले में उत्पात मचाते रहते हैं. सीतामढ़ी क्षेत्र के हर गली मोहल्ले में आसानी से सभी प्रकार के नशा उपलब्ध हो जाता है l जिससे सीतामढ़ी क्षेत्र के लोग परेशान रहते हैंl