हाथी का बच्चा गिरा डबरीनुमा तालाब में.. ग्रामीण में सूझबूझ के साथ निकाला बाहर.. “देखें बेबी एलीफेंट का मनमोहक वीडियो
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में इन दिनों हाथियों का झुंड अलग- अलग समूह में विचरण कर रहा है। हाथियों के समूह में बच्चे भी शामिल हैं। कभी इन हाथियों का जलक्रीड़ा करते तो कभी आपस में मस्ती करते तो कभी जंगल के भीतर इनकी संख्या दर्शाते विहंगम दृश्य के वीडियो सामने आते रहते हैं जो काफी रोचक भी लगते हैं।
हाथियों के आतंक से ग्रामीण जनता भयभीत भी है किंतु इंसानों की तरह हाथियों को भी अपने जान की रक्षा की चिंता रहती है और वह जब अपने ऊपर खतरा महसूस करते हैं तो आक्रामक हो जाते हैं। वैसे, हाथी और मानव दोनों अपने-अपने जान की रक्षा के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इस बीच एक मनमोहक वीडियो छत्तीसगढ़ राज्य के किसी जिले से सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
जंगल की तरफ से खेत-खेत होते हुए हाथी का एक बच्चा खेत के किनारे डबरीनुमा तालाब में गिर पड़ा। वह इस डबरी से बाहर निकलने के लिए इधर-उधर से कोशिश करता रहा है और मदद के लिए चिंघाड़ता भी रहा। एक किनारे पर थोड़ा चढ़ने का स्थान उसे महसूस हुआ तो उधर से निकलने की कोशिश करता रहा।
आसपास मौजूद ग्रामीण उसकी हरकतों और कोशिशें को समझने के बाद अंततः उसके बाहर निकलने का रास्ता बनाए जिसमें डबरी के किनारे को खोदकर ढलान बनाया गया और फिर हाथी का बच्चा उस रास्ते से जिस तरह से निकला,वह न सिर्फ मन को मोहने वाला बल्कि विपरीत हालातों में हिम्मत न हारने की इंसानी प्रवृत्ति की तरह ही बेजुबानों की भी प्रवृत्ति को दर्शाता है। डबरी से निकलकर हाथी का बच्चा बड़ी तेज दौड़ते हुए जंगल की तरफ भाग गया और ग्रामीणों ने राहत महसूस की।