Uncategorized
गुमशुदा युवक की तलाशा, “कोरबा सीतामढ़ी निवासी अविनाश चौहान (टिंगू), 3 दिन से लापता..

गुमशुदा युवक की तलाशा,
नाम – अविनाश चौहान (टिंगू), उम्र – 34 वर्ष, उंचाई लगभग 05 फीट 04 ईच, चेहरा लम्बा, बाल काला, शरीर पतला दुबला, पता – श्री राम जानकी मंदिर के सामने स्टेशन रोड सीतामणी कोरबा, कत्था रंग का शर्ट पहना है, होली के दिन 14 मार्च की सुबह 10.00 से घर से निकला है, आज दिनांक तक इनकी कोई जानकारी परिवार वालों को नहीं मिल पा रही है, आस पड़ोस एवं रिश्तेदारी में पता तलाश किया गया लेकिन उसका काई पता नहीं चला है। सूचक की रिपोर्ट पर कोरबा थाना कोतवाली में गुम इंसान कायम कर पतासाजी में लिया गया है। संबंधित की जानकारी मिलने पर दिए गए मोबाइल नंबर पे संपर्क करे, मोबाइल नंबर – 79740-49833 भाई -बंटी, पिता – श्री लक्ष्मी नारायण चौहान.. 9827919714 इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सूचित करें।