जेल में बंद बेटे के रिहाई के नाम पर ग्रामीण से ठगी, “मामले की एसपी से की शिकायत

कोरबा जिले के सुखरीखुर्द गांव में घसियाराम बरेठ को मोटी चपत लगी है। इस मामले में जेल में बंद बेटे को मुक्त कराने का झांसा देकर राजू खान ने ग्रामीण से कई लाख ठग लिए। ग्रामीण ने एसपी से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
घसियाराम बरेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पुत्र दाऊलाल उर्फ कुतवा बलत्कार पास्को एक्ट के तहत कोरबा जिला जेल में बंद है, अगस्त माह 2024 के दरमियान शहजादा खान तर्फ राजू खान पिता वाच खान मो 9939793223, 6263322118, 6268917513. के द्वारा मेरे घर आकार बोला मैं तुम्हारे बेटे के साथ जेल में मैं भी था। और बोला कोरबा के सभी जज एवं न्यायधीश और बड़े-बड़े पुलिस अधिकारीयों से मेरी अच्छी सेटिंग है अगर उन्हें अपने बेटे को जेल से छडवाना हैं तो एक लाख पच्चीस हजार रु लगेगा मेरी जज से बात हो गया हैं मैं उसकी बातो में आ गया 11 अगस्त 2024 को अपनी खेत को गिरवी रखकर 50,000 रुपये सहजादा खान को दिया उसके एक हफ्ते बाद 40,000 रुपये फिर लिया मैने उससे पुछा कि मेरा बेटा जेल से कब निकले गा उसके बाद उसने कहा जज सहाब 35,000 रुपये मांग रहे। उसे पुरा कर दो तुम्हरे बेटे के उप्पर जो आरोप लगा हैं उसे बरी कर देंगें। मैं उसे रुपये फिर दे दिया। उसने कहा तुम्हारा बेटा दो चार दिन में छुट जायेगा जज से मेरी बात हो गयी हैं। फिर मुझे जानकारी हुई न्यायलय से सजा पढ़ गयी हैं। मैं शहजादा खान को बार-बार फोन लगाता रहा उसने मुझे पैसे के लिऐ बार बार घुमा रहा है और मोबाइल भी बंद बता रहा है। अतः श्रीमान जी से निवेदन हैं। की शहजादा खान उर्फ राजू खान निवासी गेवरा बस्ती कुसमुंडा जिला कोरबा हालमुकाम चिल्हाटी, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी चौकी मोपका जिला बिलासपुर के विरूद्ध पैसा दिलवाने एवं एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग की है l