Uncategorized

42.30 लाख के कार्यों का मंत्री ने किया भूमिपूजन, “नगरीय निकायों के विकास को बढ़ावा देना साय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता– उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन

कोरबा । शहर के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए स्थानीय विधायक व वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने सोमवार को कोरबा नगर निगम के बालको नगर जोन के छह वार्डों में 42.30 लाख की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन और विकासशील दृष्टिकोण को साकार करते हुए श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन की घोषणाओं पर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा त्वरित अमल शुरू कर कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं ।
केवल एक महीने के भीतर कोरबा विधानसभा क्षेत्र में3करोड़ से अधिक की लागत से विभिन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं ।यह कदम क्षेत्र के समग्र विकास को गति देने वाला साबित हो रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी ,पार्षद श्री सत्येंद्र दुबे ,श्री मंगल बंदे ,श्री नरेंद्र देवांगन ,श्री तरुण राठौर ,श्री मुकुंद कंवर ,श्री चेतन मैत्री ,मंडल अध्यक्ष श्री दिलेंद्र यादव , श्रीमती चंदा देवी, श्रीमती सीमा कंवर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
० शहरी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं धरातल पर
इन निर्माण कार्यों में सामुदायिक भवन, मंच , साइकिल स्टैंड निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं, जो लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं से सीधे जुड़े है। इन कार्यों में वार्ड क्रमांक 34 बेलगरी बस्ती बजरंग चौक के पास सास्कृतिक मंच निर्माण कार्य लागत राशि 6.00 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 34 चेक- पोस्ट भदरापारा में सामुदायिक भवन के सामने मंच निर्माण कार्य लागत राशि 5.00 लाख रूपए, वार्ड क्र. 39 राम मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 7.00 लाख रूपए, वार्ड क्र. 36 नया रिस्दा कब्रिस्तान के पीछे झेरिया, धोबी/बरेठ समाज भवन के पास शौचालय, मुत्रालय निर्माण (महिला/पुरूष) लागत 5.00 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालको कोरबा में सायकल स्टैण्ड निर्माण कार्य 6.30 लाख रूपए एवं वार्ड क्रमांक 34 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि 13.00 लाख रूपए शामिल है।
० विकास की नई राह पर कोरबा शहर
मंत्री श्री देवांगन के नेतृत्व में कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिल रही है। स्थानीय जनता ने इस पहल को सराहा है और इसे जनहित में उठाया गया ठोस कदम बताया है। त्वरित क्रियान्वयन से सरकार की प्रतिबद्धता और कार्यशैली से विकास कार्यों में तेजी आ रही है। मंत्री श्री देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि बहुत जल्द और कार्य स्वीकृत कराए जाएंगे। नए बजट में बालको जोन के वार्डों के लिए कुल 11 करोड़ के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं, जल्द कार्य शुरू होंगे ।

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button