BilaspurCHHATTISGARHDantewadaGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJashpurKankerKondagaonKORBAMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliNarayanpurRaipurRajnandgaonSukma

नोटिफिकेशन निकालकर ग्रँथपाल के रिक्त पद नहीं भर रही सरकार,आन्दोलन की चेतावनी

0 पुस्तकालय संघ की बैठक में छलका रोष

कोरबा। 27 अगस्त को कोरबा में पुस्तकालय संघ की बैठक हुई जिसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान उपस्थित रहे।
पुस्तकालय संघ के सदस्य राजकुमार चंद्रा ने बताया कि बैठक में शिक्षित युवाओं से एकजुट होने की बात कही गई यदि वो अपने अधिकार से वंचित नहीं होना चाह्ते और संविधान में विश्वास रखते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामी और उनके वादे को बताया। भाजपा ने चुनाव में जो दावे, वादे किए थे,युवाओं को लुभाने के लिए कि हम सभी सरकारी स्कूल में पुस्तकालय सहित ग्रंथपाल के शिक्षक एवं सभी विषयों के रिक्त सीटों को भरने की बात कही थी। पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33000 शिक्षक का नोटिफिकेशन निकाला जिसमें 1844 पद ग्रंथपाल के थे। युवाओं में खुशी का संचार हुआ और वे सभी युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गए किन्तु जब से वे सांसद बने और शिक्षा मंत्री का पद त्याग दिये,तब से भाजपा के नेता,मंत्री के द्वारा युवाओं को गुमराह किया जा रहा है।बवे कहते हैं कि जितना पिछले पांच वर्षों में भर्ती नहीं हुआ,उससे कहीं ज्यादा भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में भर्ती करेगी। क्या यह भाजपा के नेताओं द्वारा दोहरा मापदंड नहीं है? वे संघर्षशील युवाओं के उम्र होने का इंतजार कर रहे हैं । जो 33000 पद का सृजन हो चुका था, उन पद को भरे क्यों नहीं? डीएड-बीएड एवं पुस्तकालय तथा अन्य विषयों के संघ मिलकर आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ सरकार को एक अनोखा आंदोलित संदेश देंगे,जिसके लिए शासन तैयार रहे। आंदोलन से पूर्व यही गुजारिश की है कि सम्भवतः हो सके तो छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार दें। बैठक में संघ के संतोष साहु, योगेश, राजकुमार,ओम, विनीता, अंजू, राजकुमार चंद्रा, मनोज सहित अन्य सदस्य सम्मिलित हुएl

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button