उतरदा और बोईदा के विद्यार्थियों को पटवारी ने बांटे सामाग्री
कोरबा-हरदीबाजार। पाली विकासखंड अंतर्गत उतरदा शासकीय बालक व प्राथमिक शाला में पटवारी गोविंद कंवर ने स्कूली बच्चों को कॉपी,पेन व स्केल का वितरण किया। लगभग 54 बच्चों को सामग्री वितरित किया गया। इस अवसर पर उतरदा पटवारी गोविंद सिंह कंवर ने कहा कि स्कूली बच्चों को सामग्री देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराना है। इस मौके पर मुकेश बर्मन, नरेंद्र कंवर, प्रधान पाठक संतोष आर्मो,मधु बनर्जी मौजूद रहे।
इसी तरह शासकीय बालक प्राथमिक शाला बोईदा में 106 स्कूली बच्चों को किया कॉपी,पेन, स्केल व पेंसिल का उतरदा पटवारी गोविंद कंवर द्वारा वितरण।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/08/1001293134-1024x576.jpg)
कॉपी,पेन, स्केल,पैंसिल पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। पटवारी गोविंद कंवर ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य कौशल श्रीवास, चित्रपाल श्रीवास, दुर्गेश मरावी,सीएसी होरी लाल पाटले, कृष्णा लाल कश्यप,शिक्षक अनिल यादव,गौरी गेंदले, सविता मरावी,हरीश चौबे मौजूद रहे।