छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर! “जारी हुआ गाइडलाइन, “उम्मीदवारी की सोच रहे तो पढ़ लें ये पूरी खबर….
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव इस साल यानी 2024 में आयोजित नहीं होंगे। बहुत संभावना हैं कि यह अगले साल की शुरुआत में कराये जाए। सरकार की तरफ से इसकी सुगबुगाहट मिल चुकी है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एकसाथ कराये जाएँ।
बहरहाल इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने आगामी स्थानीय चुनावों को लेकर जरूरी गाइडलाइन जरूर जारी कर दिया है। यह ताजा दिशानिर्देश उम्मीदवारों के व्यय-खर्च से जुड़ा हुआ है।
गाइडलाइन के अनुसार आसन्न चुनाव में नगर निगम व पालिका निगमों में महापौर प्रत्याशी 5 से 8 लाख तक कर खर्च कर सकेंगे। इसी तरफ नगरपालिका परिषद अध्यक्ष को 2 लाख तक खर्च करने की अनुमति होगी। जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी 75 हजार तक कर सकेंगे खर्च।
छत्तीसगढ़ में कब होंगे नगरीय निकाय के चुनाव?
छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होना है। वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार दोनों ही चुनावों को एक साथ करवाने की तैयारी कर रही है। वहीं, त्रिस्तीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही लोग ये जानने के लिए आतूर हैं कि त्रिस्तीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव कब होगा। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीासगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा।
नए सिरे से पदों का आरक्षण
मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव से पहले परिसीमन की वजह से इस बार रायपुर मेयर समेत वार्डों का नए सिरे से आरक्षण होगा। बसे महत्वपूर्ण मेयर का रिजर्वेशन होगा। आरक्षण प्रक्रिया में राजधानी को अनारक्षित सामान्य, अनारक्षित महिला, ओबीसी और ओबीसी महिला के चार विकल्प मिलेंगे।
बात करें रायपुर विधानसभा क्षेत्र की तो यहां दो रायपुर और बीरगांव नगर निगम आते हैं। लेकिन भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए रायपुर नगर निगम का अलग ही रूतबा है। रायपुर नगर निगम के मेहर का राजनीति में अलग ही ओहदा होता है। वैसे पिछले तीन निकाय चुनाव की बात करें तो रायपुर निगम में कांग्रेस का ही कब्जा रहा है। हालांकि इस बार नगर सरकार की सत्ता कांग्रेस के लिए इतना आसान नहीं होगा।
1. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कब होंगे?
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसके बाद आचार संहिता लागू हो सकती है।