छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा निःशुल्क सामूहिक कन्या विवाह का भव्य आयोजन
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा फुलेरा दूज, 1 मार्च 2025 को रायपुर में एक भव्य निःशुल्क सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों की सहायता करना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है। यह पहल समाज में समानता, सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आज के समय में विवाह जैसे पवित्र संस्कार को भी भौतिकता और आडंबरों ने घेर लिया है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने निःशुल्क सामूहिक कन्या विवाह की योजना शुरू की है। इस आयोजन से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उनकी बेटियों के विवाह में सहायता प्रदान करना है, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बोझ के इस पवित्र संस्कार को पूरा कर सकें।
संगठन के प्रांतीय चेयरमैन अशोक मोदी (कोरबा) एवं अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल (रायपुर) ने बताया कि यह आयोजन न केवल पािवार को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा, बल्कि समाज में सामूहिक सद्भाव और एकता को भी बढ़ावा देगा उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी परिवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जो अपनी कन्या का विवाह इस निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न कराना चाहते हैं। इस विवाह में कम से कम 51 जोड़ों का पंजीकरण किया जाएगा। विवाह समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी जोड़ों को संगठन की ओर से गृहस्थी में उपयोगी सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी इसके अलावा, विवाह के सभी आवश्यक खर्च, जैसे कि कन्यादान, वरमाला, फेरे, और भोजन आदि संगठन द्वारा वहन किए जाएंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवारों को आवेदन करना होगा।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम में संगठन के उपाध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, राजेंद्र अग्रवाल, राजा मोदी, मंत्री गौरव मोदी, आशुतोष अग्रवाल, अंकित गोयनका, विशेष आमंत्रित सदस्य अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल एवं मंगल परिणय आयोग की संयोजिका श्रीमती शोभा केडिया एवं जिला महिला इकाई कोरबा की ऊमा बंसल, प्रेमा अग्रवाल, किरण मोदी, प्रीति मोदी, सरला मित्तल, मनीषा गोयल, लीना अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल सहित प्रदेश की बडी संख्या में सदस्यगण शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन श्री अशोक मोदी ने समस्त समाजसेवी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस निःशुल्क सामूहिक कन्या विवाह योजना हेतु आर्थिक रूप् से गरीब परिवारों से जल्द से जल्द पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाएं उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक अवसर भी है।
़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़