श्री श्याम महोत्सव में शामिल हुई, महापौर संजू देवी राजपूत, “श्याम जी का अलौकिक श्रृंगार व संगीतमय ज्योत पाठ सुन भावविभोर हुए भक्तगण..

कोरबा/ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सप्तदेव मंदिर, कोरबा में फाल्गुन शुक्ल पक्ष की बारस, दिनांक 11 मार्च 2025 (मंगलवार) को “श्री श्याम जी की बारस फाल्गुन महोत्सव” का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह महोत्सव श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस पावन अवसर पर श्री श्याम जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में कोलकाता की प्रसिद्ध कलाकार श्रीमती डॉली अग्रवाल एवं श्रीमती श्वेता अग्रवाल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने संगीतमय ज्योत पाठ की अद्भुत प्रस्तुति दी। उनके मधुर भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। यह संगीतमय कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चला, जिसमें भक्तों ने सात घंटे तक भक्ति रस का आनंद लिया।
महापौर संजू देवी राजपूत ने किए दर्शन
इस अवसर पर कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भी अपने दल-बल के साथ मंदिर पहुँचीं। उन्होंने भगवान श्री श्याम जी के दर्शन किए और बताया कि महापौर चुने जाने से पूर्व उन्होंने मंदिर में विजयी होने की मन्नत मांगी थी, जो पूर्ण होने पर वे विशेष रूप से दर्शन करने आईं।
विशेष आयोजन एवं सम्मान समारोह
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉली अग्रवाल एवं श्वेता अग्रवाल द्वारा श्री श्याम जी के संगीतमय अखंड ज्योत पाठ से हुआ। उनके भक्तिमय भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टियों द्वारा आगंतुक अतिथियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। महापौर सहित प्रमुख अतिथियों को चुनरी ओढ़ाकर, श्रीफल भेंट कर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख अशोक मोदी ने अपने उद्बोधन में सनातन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
फूलों की होली और भंडारे ने बढ़ाया भक्तिमय उत्साह
कार्यक्रम के अंतिम चरण में उपस्थित भक्तगणों ने फूलों की होली खेली, धमाल किया और भगवान श्री श्याम जी को 56 भोग अर्पित कर महाआरती की। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष मन्नी अग्रवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, लायंस क्लब ऑफ कोरबा के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम बंसल, अशोक अग्रवाल, श्रीकांत बुधिया सहित बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे