श्री सप्तदेव कप 2025” – कृष्णा ग्रुप द्वारा जिला स्तरीय T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन..

कोरबा/ ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तेजी से अग्रसर, छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्यों में 50 से अधिक शोरूम संचालित करने वाला प्रतिष्ठित निजी संस्थान “कृष्णा ग्रुप” न केवल व्यवसाय में, बल्कि राष्ट्रीय एवं सामाजिक गतिविधियों में भी सदैव सक्रिय भूमिका निभाता रहा है।
इसी श्रृंखला में, कृष्णा ग्रुप द्वारा कोरबा जिले का अब तक का सबसे बड़ा जिला स्तरीय T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट — “श्री सप्तदेव कप 2025” — का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सफेद लेदर बॉल से टर्फ विकेट पर खेली जाएगी और इसका शुभारंभ दिनांक 8 अप्रैल 2025 से CSEB ग्राउंड (कोरबा पूर्व) में होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
पुरस्कार विवरण इस प्रकार है:
• मैन ऑफ द मैच: ₹1,100/-
• मैन ऑफ द सीरीज़: ₹3,100/-
• सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ (Golden Bat): ₹3,100/-
• सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ (Golden Ball): ₹3,100/-
• विजेता टीम: ₹51,000/-
• उपविजेता टीम: ₹21,000/-
उपरोक्त समस्त पुरस्कार कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन श्री अशोक मोदी एवं डायरेक्टर श्री राजा मोदी के कर-कमलों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए कृष्णा ग्रुप के डायरेक्टर श्री राजा मोदी ने बताया कि कोरबा में अनेक विलक्षण प्रतिभा वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, परंतु उन्हें उचित मंच और प्रायोजन के अभाव में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर नहीं मिल पाता। इसी उद्देश्य से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है ताकि इन युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर किया जा सके और वे आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा का नाम रोशन कर सकें।