KORBA

जब तक गिरफ्तारी नहीं,तब तक काम नहीं

जेई से मारपीट के बाद कर्मचारियों में भय और रोष,सौंपी सूचना

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के बरपाली उपकेन्द्र में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता संदीप मानिकपुरी के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट किए जाने से नाराज सहकर्मियों ने काम नहीं करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में सहायक अभियंता (सं/सं) को आवेदन ज्ञापन सौंपते हुए 21 विद्युत कर्मचारियों ने कहा है कि 15 सितंबर को कनिष्ठ अभियंता संदीप मानिकपुरी अपने कर्मचारियों के साथ विद्युत सुधार हेतु ग्राम उमरेली गए थे तब ग्रामीणों के द्वारा उनसे व कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर मारपीट किया गया जब वे जान बचाकर भागने की कोशिश किए तो उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की गई। इस घटना से विद्युत विभाग संघ में रोष व्याप्त है। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है जिससे कर्मचारियों द्वारा विद्युत संबंधी कार्य कर पाना संभव नहीं है। बरपाली, सोहागपुर वितरण केन्द्र के कर्मचारियों ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद वे फिर से काम पर लौटेंगे। संतोष कामोजी, कैलाश सिदार, सुरेश कंवर, दिनेश कंवर, गोरेलाल पटेल, नारायण कंवर, चंद्रप्रकाश धुरी, अमित कंवर, विजय कंवर, रूद्रशरण प्रताप सिंह, शैलेन्द्र कुमार, विजेन्द्र लाल, राजेश साहू, तरूण कुमार यादव, हेम सिंह कंवर, दुर्गेश कंवर, केदार राठौर, प्रीतम प्रजापति, अशोक खाण्डे, सत्यप्रकाश गांधी, रूपेश कंवर ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक वे काम नहीं करेंगे।

बता दें कि जेई संदीप मानिकपुरी के साथ मारपीट करने वाले ग्रामीणों संजू लाल देवांगन, कमलेश देवांगन, प्रदीप केंवट, विष्णु केंवट, राम केंवट, लालू यादव, बबलू केंवट, बबलू बरेठ, भोलू व अन्य के विरूद्ध धारा 294, 506, 332, 186, 353, 147 भादवि के तहत उरगा थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button