KORBA

कांग्रेसी कार्यकर्ता से हुई मारपीट की हो निष्पक्ष जांच: लखन लाल देवांगन

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के कोरबा विधानसभा से प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने आज सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के संजय नगर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता से हुई मारपीट की घटना को निंदनीय करार देते हुए कहा है कि पुलिस इस पूरे मामले में जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसकी गहन जांच करें। श्री देवांगन ने कहा है कि उन पर और उनके भाई नरेंद्र देवांगन पर जिस तरह का आरोप इस घटना के लिए लगाया जा रहा है वह पूरी तरह से अनर्गल और मिथ्या तथा छवि खराब करने का प्रयास है। कोरबा शांतिप्रिय क्षेत्र है और लोकतंत्र के इस महायज्ञ में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान के वे पक्षधर हैं तथा पुलिस और प्रशासन को भी इसके लिए सतर्क रहकर काम करने की आवश्यकता है। कुछ लोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं, उन पर लगाए जा रहे तथ्यहीन आरोपों की जांच होनी चाहिए कि आखिर यह साजिश किसके द्वारा रची गई है। श्री देवांगन कोरबा विधानसभा क्षेत्र वासियों से यह भी अपील किया है कि वह किसी तरह के अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप और बहकावे तथा दुष्प्रचार में ना आएं तथा निष्पक्ष होकर अपने मत का उपयोग करें। लखन ने कहा की कोरबा का यह चुनाव बाहुबल, धनबल और जनबल के बीच है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता शांति पूर्वक प्रचार में जुटे हुए है

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button