Uncategorized

BJP कोर कमेटी की बैठक में मंथन, “चुनाव में टिकट बांटने-काटने बैठक जारी,

कोरबा नगर निगम व तीन नगर पालिकाओं में दावेदारी पेश कर चुके भाजपाइयों की किस्मत का फैसला गुरुवार को होने की उम्मीद है। अब तक प्राप्त आवेदनों पर बुधवार की शाम साढ़े चार बजे से जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में मंथन जारी है।

सूत्रों के अनुसार तय प्रक्रिया की अगली कड़ी में रिपोर्ट आज बिलासपुर भेज दी जाएगी, जिसके बाद गुरुवार को फाइनल लिस्ट जारी होने के साथ चुनाव मैदान में भाजपा के घोषित उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट हो जाएंगे। फिलहाल इस रात टिकट की आस लगाए फैसले का इंतजार कर रहे दावेदारों के लिए बेसब्र होने के अलावा कोई चारा नहीं है। अगले चौबीस घंटों के भीतर यह तय हो जाएगा कि किस किस को उम्मीदवारी का मौका मिल रहा है और किसके लिए अभी इंतजार लंबा होने वाला है।

कोर कमेटी की इस बैठक में प्रदेश के उद्योग मंत्री एवं कोरबा नगर पालिक निगम के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए लखन लाल देवांगन व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा समेत कमेटी में शामिल जिले के वरिष्ठ भाजपाई मंत्रणा में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन ने सभी नगर पालिक निगम के चुनाव के लिए कैबिनेट मंत्रियों को दायित्व दिए गए हैं। कोरबा नगर पालिक निगम के लिए नगर विधायक, छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को प्रभारी मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह संगठन प्रभारी के तौर रजनीश सिंह, संयोजक की जिम्मेदारी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, सहसंयोजक का दायित्व पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह को दिया गया है। इनके अतिरिक्त कोर कमेटी की इस बैठक में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ननकी राम कंवर, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी, ज्योतिनंद दुबे, रामदयाल उइके शामिल हैं

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button