BilaspurCHHATTISGARHGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBA

BREAK:अभी चेपारानी के जंगल में दंतैल,पाली-बिलासपुर का वन अमला पीछे-पीछे

0 करेंट से बचाने बिजली बन्द कराकर निगरानी
0 कोरबा-जांजगीर-चाम्पा और बिलासपुर जिले में घूम रहा दंतैल

कोरबा। हमारे समाचार सहयोगी दीपक शर्मा ने बताया कि अभी रात 10:30 बजे यह हाथी चेपारानी (पाली) के जंगल में देखा गया है। चेपरानी में अमन ढाबा के पीछे मौजूद जंगल से लगे खेत में हाथी नजर आया है। माना जा रहा है कि वह करतला, रंगोले, तेंदुभाठा गांव की ओर आगे बढ़ सकता है। वन अमला लगातार निगरानी रखे हुए है। पाली के साथ-साथ बिलासपुर वन मंडल की टीम भी इनके साथ मुस्तैद है। अगर पाली से लगे जंगली इलाके को पार कर हाथी बिलासपुर की सीमा में प्रवेश करता है तो उसे वहां से भी आगे खदेड़ा जाएगा। ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। हाथी को खदेड़ने की कोशिश समाचार लिखे जाने तक जारी है।

बताया जा रहा है कि पिछले महीने कटघोरा वन मंडल के ग्राम रलिया और ग्राम खैरभावना में आतंक मचाकर तीन महिलाओं,मवेशी को मौत के घाट उतारने वाला दंतैल हाथी तीन जिलों की सरहद के भीतर घूम रहा है। कोरबा से निकलकर जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा से लगे छाता जंगल में विचरण करता हाथी बिलासपुर जिले के सीपत और आसपास के क्षेत्र के जंगल में पहुंच गया। अब इस इलाके से लगे जंगल के भीतर से होते हुए पाली क्षेत्र के मुनगाडीह के जंगल में इसे देखा गया।

सुबह से सिर्फ इसके पैर के निशान ही नजर आ रहे थे लेकिन देर शाम दंतैल को बगदेवा के जंगल में देखा गया। जंगल में हाथी के नजर आते ही एहतियातन बेलतरा 33 kv सब स्टेशन से बिजली बंद कर दी गई ताकि हाथी करंट की चपेट में ना आने पाए। अंधेरे में सर्च लाइट के जरिए हाथी पर निगरानी वन अमला रख रहा है।

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button