BilaspurCHHATTISGARHCRIMERaipur

CG:राजधानी में चली गोली,शराब भट्ठी के पास वारदात से सनसनी

रायपुर। राजधानी रायपुर में गोलीकांड का सनसनीखेज मामला समाने आया है। गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की नल व्यापारी संदीप कुमार को गोली मारी गयी है। घटना में संदीप घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र के लाभांडी में आज सुबह करीब 11:30 बजे गोली चलाई गई है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अमन शर्मा सुंदरगढ़ उड़ीसा से आया है। अमन शर्मा ने सुबह 11.30 बजे रायपुर के रहने वाले संदीप कुमार (नल व्यापारी) के ऊपर गोली चलायी है। युवक के सीने और हाथ में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक लाभांडी इलाके के पुराना शराब भट्टी के पास गोली चली है।
गोली लगने से संदीप कुमार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में घटना के कारण की पूछताछ कर रही है।

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button