KORBA:कलेक्टर निवास में आया नाग,दहशत में रहे कर्मचारी
0 बड़ी घटना से पहले अविनाश ने कर लिया रेस्क्यू
कोरबा। जिला कलेक्टर के निवास कलेक्टर बंगला के परिसर में काम कर रहे कर्मचारियों में उसे वक्त दहशत फैल गई जब उनके आसपास एक नाग पहुंच गया और फैन फैला कर बैठ गया।
वहां काम कर रहे व्यक्ति ने एक जहरीला नाग को फन फैलाए देखा तो वह काफी घबरा गया और वहां उपस्थित अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर के स्टेनो ने आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को फोन करके जानकारी दी। अविनाश यादव ने देरी न करते हुए तत्काल कलेक्टर बंगला पहुंचकर देखा कि वहां एक नाग फन फ़ैलाये बैठा हुआ था। अविनाश यादव ने वहां काम कर रहे लोगों को शांत किया और उसके बाद नाग का सफल रेस्क्यू किया और उसे उसके प्राकृतिक आवास में ले जाकर मुक्त कर दिया।
अविनाश यादव ने कहा कि कोरबा में आए दिन इस तरीके की घटना आम हो गई है। लोगों को बारिश के मौसम में हमेशा सावधान रहने की जरूरत है जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
आस-पास कोई भी जीव जंतु दिखे तो वन विभाग और आरसीआरएस संस्था से संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर — 9827917848 , 7987957958 , 9009996789