KORBA:जंगल में जली कार,5 दिनों से लावारिस पड़ी है
कोरबा (कोरबी चोटिया)। कोरबा जिले के कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोरबी-कटघोरा मुख्य मार्ग में मातिन दाई मंदिर के पास से गुजरी सलाईगोट खदान मार्ग में 16 दिसंबर के रात्रि एक बिना नम्बर की कार दुर्घटना ग्रस्त जली हुई हालत में दिखी। यह पिछले 5 दिनों से लावारिस हालत जंगल में पड़ी हुई है।
उक्त जली हुई कार की स्थिति देखकर मामला संदिग्ध लगता है। चौकी प्रभारी अफसर खान ने हमारे संवाददाता को बताया कि उक्त घटना की सुचना डायल 112 के द्वारा मिली है। घटना दिनांक शनिवार की अर्ध रात्रि में चोटिया कोरबी मार्ग में अचानक हाथी के आ जाने के कारण कार चालक दहशत में आ गया और भागते समय खदान मार्ग में वाहन अनियंत्रित हो जाने से उक्त कार पलट गई और शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
इधर इस घटना की चर्चा यह भी है कि घटना के दिन शनिवार की रात्रि में दुर्घटना ग्रस्त कार को किसी अज्ञात 3 लोगो द्वारा दूसरे कार से टोचन करके ले जाया जा रहा था, और उसमें 2 जरिकेन में पेट्रोल भरी हुई हालत में मार्ग पर चलने वाले राहगीरों ने देखा था।