KORBA:दूसरे की जमीन का सौदा कर ठग लिया,चेक भी बाउन्स
कोरबा-करतला। किसी अन्य की भूमि को अपने परिवार की भूमि बताकर हजारों रूपयों की धोखाधड़ी किया गया है। इस संबंध में करतला थाना प्रभारी से उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की गुहार प्रार्थी ने लगाई है।
जानकारी के अनुसार हेमंत कुमार अग्रवाल पिता मोहनलाल अग्रवाल ग्राम बेहरचुवां थाना करतला निवासी है। रामपुर निवासी फिरोज खान ने एक ऋण पुस्तिका दिखाकर कहा कि उसके दादा मोहम्मद पुत्र रसूल खां के नाम से ग्राम नोनदरहा तहसील करतला पहनं. 35 में खसरा नंबर 203/3 रकबा 1.145 हेक्टेयर भूमि स्थित है। फिरोज खान के साथ जाकर उक्त भूमि को देखा एवं पसंद करने उपरांत 4 लाख रूपया प्रति एकड़ के हिसाब से सौदा तय हुआ। अपने खाते के माध्यम से मो.फिरोज को 55 हजार रुपया खाते में ट्रांसफर कर 29 अक्टूबर को प्रदान किया गया। 5 हजार रूपया का भुगतान नगद किया गया तथा शेष बकाया रकम का भुगतान पंजीयन के समय किया जाना था।
हेमंत कुमार ने जब फिरोज खान द्वारा प्रदत्त भूमि संबंधित दस्तावेज को लेकर पटवारी एवं तहसीलदार के कार्यालय में जाकर पता किया तो ज्ञात हुआ कि फिरोज खान द्वारा किसी अन्य के नाम की भूमि को अपने दादा की भूमि बताकर 60 हजार रूपए का गबन कर लिया गया है। अब रकम वापस मांगी गई तब फिरोज खान ने बताया कि लोचन चौहान निवासी खरसिया जिला रायगढ़ उसका पार्टनर है, कहकर दोनों एक साथ आए एवं अपने खाते का चेक रकम वापसी हेतु प्रदान किया। चेक को हेमंत के मामा द्वारा सुरेश कुमार अग्रवाल के नाम से लिया एवं अपने खाते में लगाया। उक्त चेक अनादरित हो गया है तब फिरोज खान एवं लोचन चौहान फोन उठाना बंद कर दिया गया। फिरोज खान एवं लोचन चौहान द्वारा धोखाधड़ी किया गया है। दोनों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कड़ी कार्यवाही का आग्रह हेमंत कुमार ने किया है।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/05/1000102913-668x1024.jpg)