CHHATTISGARHKORBA

KORBA:धधक उठी कार,पिता-पुत्र ने कूदकर जान बचाई

कोरबा। दर्री हसदेव बराज के निकट ध्यानचंद चौक के समीप चलती कार में अचानक आग लग गई और कार देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

कार को जलती देख आसपास के राहगीर वहां इकट्ठे हो गए।हालांकि अभी किसी भी प्रकार की अनहोनी की जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि कार में आग लगते ही कार में बैठे पिता, पुत्र तत्काल कार से कूदकर अपनी जान बचाए ।

जानकारी के मुताबिक हसदेव बराज ऊपर दर्री ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार CG 12 AN 4455 में सरदार वल्लभभाई पटेल नगर के निवासी संजीव जायसवाल जो कि कोरबा की ओर जा रहे थे, कि अचानक ध्यानचंद चौक में उनकी कार में आग लग गई। आग लगते देखा कर में बैठे पिता और पुत्र तत्काल कूदकर कार से उतरे और दूर भाग गए। कार में आग लगने की सूचना मिलते ही सीएसईबी एवं व बालको की अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया । कार में आग लगने की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस तत्काल पहुंच गई। जांच के उपरांत ही पता चलेगा की कार में आग कैसे लगी?

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button