BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

KORBA:मंत्री लखन के बयान से गर्माई सड़क की राजनीति,महापौर हैं तो क्या हुआ….देखें वीडियो

0 मंत्री ने कलेक्टर को कहा- सड़क निर्माणकर्ता जल्द बिठाए जाएं थाने में….
कोरबा। कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र में सडक़ों की गुणवत्ता और बारिश में उखड़ रही सडक़ों पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपने तेवर सख्त किए हैं।

आज कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में पांच साल में जिस तरह की कमीशनखोरी चली है, गुणवत्ताविहीन कार्य हुए हैं उसका खामियाजा शहर के लोग भुगत रहे हैं। ठीक इसी समय पीछे खड़े एक भाजपा नेता ने उन्हें महापौर के बारे में ताकीद किया तब मंत्री श्री देवांगन ने बेबाक कहा कि नहीं उसमें कोई दिक्कत नहीं, महापौर हैं तो गुणवत्ताविहीन कार्य हुआ है तो बोलेंगे ही। यदि एक बरसात में सडक़ उखड़ती है तो उसके लिए बैठे लोग ही जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर से मैंने कहा है कि इसकी परत-दर-परत जांच कराई जाए।

कुसमुंडा क्षेत्र की सडक़ नहीं बन पाने पर आंदोलन के सवाल पर कहा कि कलेक्टर से इस बारे में बात हुई है और पत्र भी लिखा गया है। यदि ठेकेदार काम नहीं करता है तो उसको ब्लेक लिस्टेड किया जाएगा। मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कलेक्टर ने तो मुझे आश्वस्त किया है कि अधिकारी हो या ठेकेदार अगर सडक़ समय पर ठीक नहीं बनाई गई तो उन्हें थाना में बिठाया जाएगा। श्री देवांगन ने कहा कि निश्चित तौर पर हम चाहते हैं कि जल्दी सडक़ का निर्माण हो। मैं चाहूंगा कि निर्माणकर्ता अगर समय पर निर्माण नहीं करता है तो कलेक्टर साहब ने जिस तरह से बोला है कि मैं थाना में बिठाऊंगा तो जल्दी से जल्दी उनको थाना में बिठाया जाये।

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button