KORBA:राखड़ पर युकां का अल्टीमेटम,7 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी
0 राखड़ के कारण लोगों की जान पर मंडराया खतरा
कोरबा। दर्री डेम से लेकर बालको रिसदी तक राखड़ के कारण चलना मुश्किल हो गया है। हादसे का खतरा बढ़ गया है। जिसे लेकर युवा कांग्रेस महामंत्री ग्रामीण मधुसूदन दास ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। सात दिन में समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
ज्ञापन में कहा गया है और कोरबा औद्योगिक जिला होने के कारण अनेक समस्याओं के सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में अभी सबसे बड़ी समस्या है वो है राखड़ और धूल की। पहले तक तो बीमारी होने का खतरा था पर अब जान भी जाने लगी है, परंतु दुर्भाग्य की बात है कि इस पर कोई न कार्यवाही की जा रही है और न ही कोई रास्ता निकाला जा रहा है। दर्री डेम से लेकर बालको रिसदी बायपास में आमजनों का चलना दुश्वार हो गया है। सडक़ किनारे पड़े राखड़ के कारण छोटे वाहन चालकों को समस्या उत्पन्न हो रही है। साथ ही साथ जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। राखड़ परिवहन के लिए नियम तो बहुत है पर पालन बिलकुल नहीं है। साथ ही साथ कुसमुंडा रोड में धूल तो ऐसा है कि धूल में आदमी जाता है और सीधे यमराज से मुलाकात हो जाता है। आखिर कब तक शासन प्रशासन की गलतियों की सजा आम जनता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी। युवा कांग्रेस माँग ने मांग की है कि 7 दिवस के भीतर दर्री डैम से लेकर रिसदी बाइपास से उरगा सडक़ के किनारे पड़े एवं सडक़ में गिरे राखड़ को साफ़ करवाया जाये। कुसमुंडा सडक़ के किनारे के धूल को भी साफ़ करवाया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि समस्या उत्पन्न न हो। अन्यथा युवा कांग्रेस के द्वारा रिस्दी चौक में चक्काजाम किया जायेगा।