CHHATTISGARHKORBA
KORBA BREAK:हाईवा से कुचलकर मौत,2 लोग बाल-बाल बचे
कोरबा। कोरबा-चाम्पा मार्ग पर कोथारी के निकट आज सुबह हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक राकेश कुमार रात्रे निवासी ग्राम अखरापाली बरीडीह थाना उरगा अपने दो साथियों के साथ बाइक से किश्ती का पैसा लेने कोथारी गया था। वापस अपने गांव बाईक में सवार तीनों लोग लौट रहे थे कि कोथारी के पास ही लापरवाही पूवर्क हाईवा cg12 av 1187 के चालक द्वारा चपेट में ले लिया गया जिससे राकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/05/1000097471-576x1024.jpg)
राकेश के साथी ने बताया कि हाइवा तेज रफ्तार में थी और इससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और तीनों युवक भी गिर गए। पलक झपकते राकेश के ऊपर से पहिया गुजर गया। हादसे में दो अन्य बाल-बाल बच गए। हाईवा चालक वाहन छोड़कर भाग निकला है। सूचना पर मृतक के परिजन व पुलिस घटनास्थल पहुंच गए हैं।