BalrampurBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliRaigarhRaipurSaktiSurajpurSurguja

KORBA:NH पर हाथी ने तोड़ी बाइक,लगा रहा जाम,देखें video

कोरबा-कोरबी-चोटिया। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र के ग्राम कांपानवापारा के पास स्थित एनएच-130 अम्बिकापुर-कटघोरा सड़क मुख्य मार्ग में शुक्रवार 7 जून के शाम करीब 4:30 बजे एक दतैल हाथी ने घंटों दशहत मचाया।

हमारे संवाददाता ने बताया कि इस दौरान वाहन चालकों एवं यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही। एक मोटरसाइकिल को हाथी ने कुचल डाला। बताया कि रहा है कि बाइक चालक ने हाथी के साथ छेड़छाड़ किया था जिससे वह नाराज हो गया और जब हाथी उसकी तरफ लपका तो बाइक छोड़कर भाग निकला। हाथी ने सारा गुस्सा बाइक पर उतार दिया। दूसरे वाहन चालक एवं परिचालकों ने वाहन के ऊपर चढ़ कर अपनी जान को बचाया एवं एक मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बचा।

बड़ी मशक्कत के बाद हाथी कुछ अंधेरा होने के पश्चात जंगल की ओर भागा तब जाकर वाहन चालकों एवं परिचालकों व यात्रियों ने राहत की सांस ली और अपने गंतव्य को ओर रवाना हुए।

[smartslider3 slider="8"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button